चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान यात्री के बैग में निकला तेंदुए का शावक, जानें कैसे पहुंचा

Chennai के अन्ना एयरपोर्ट पर तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने बैंकॉक से यहां पहुंचने पर एक यात्री के बैग से डेढ़ महीने का तेंदुए का शावक बरामद किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 12:34 AM (IST)
चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान यात्री के बैग में निकला तेंदुए का शावक, जानें कैसे पहुंचा
चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान यात्री के बैग में निकला तेंदुए का शावक, जानें कैसे पहुंचा

चेन्नई, प्रेट्र/आइएएनएस। शनिवार को चेन्नई के अन्ना एयरपोर्ट पर तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने बैंकॉक से यहां पहुंचने पर एक यात्री के बैग से डेढ़ महीने का तेंदुए का शावक बरामद किया। पकड़े गए तेंदुए के शावक को वन विभाग के कर्मचारियों के हवाले कर दिया गया, जहां से उसे वंदालूर चिडि़याघर भेज दिया गया।

कस्टम कमिश्नर राजन चौधरी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक काजा मोहिदीन (45) नामक एक व्यक्ति थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक से यहां पहुंचा। वह एयरपोर्ट से निकलने की जल्दी में ही था कि उसके बैग से कुछ आवाज सुनाई दी। इसी दौरान वहां पहुंची एयर इंटेलिजेंस टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो एक मादा तेंदुआ शावक मिला। जिस समय शावक को पकड़ा गया वह कमजोर दिखाई दे रहा था। कस्टम अधिकारियों ने उसे दूध पिलाया।

मुझे कूरियर ब्वॉय की तरह इस्तेमाल किया गया
काजा मोहिदीन ने बताया कि शावक को यहां लाने के लिए उसे कूरियर ब्वॉय की तरह इस्तेमाल किया गया। पूछताछ में उसने बताया है कि उसे यह सूचना दी गई थी कि एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति आएगा और पैसे देकर इसे ले जाएगा। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी