Assam: गुवाहाटी में अब रोबोट करेगा सीवर मैनहोल की सफाई

गुवाहाटी में मैनुअल साफ सफाई को देखते हुए पहले मैनहोल सफाई रोबोट का उद्घाटन किया गया।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 08:09 AM (IST)
Assam: गुवाहाटी में अब रोबोट करेगा सीवर मैनहोल की सफाई
Assam: गुवाहाटी में अब रोबोट करेगा सीवर मैनहोल की सफाई

 गुवाहाटी, एएनआइ। सिद्धार्थ भट्टाचार्य, गुवाहाटी विकास विभाग (GDD) मंत्री ने मंगलवार को मैनुअली साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए पहले मैनहोल सफाई रोबोट का उद्घाटन किया है। 'BANDICOOT' नाम के रोबोट को गुवाहाटी नगर निगम (GMC) द्वारा खरीदा गया है, जिसमें JCB से छह स्किड स्टीयर लोडर (मिनी लोडर) और CASE और BOBCAT कंपनियों से छह बैकहो लोडर शामिल हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा दिए गए रोबोट का उद्घाटन गुवाहाटी विकास विभाग (GDD) मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य द्वारा किया गया था। यहां पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा, 'हमने भूमिगत नालियों से कीचड़ को निकालने के लिए रोबोट तकनीक की शुरुआत की है। यह हमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा दिया गया है। बता दें कि BANDICOOT रोबोट दुनिया में अपनी तरह का पहला उत्पाद है जिसे मेक इन इंडिया पहल के तहत Genrobotics नामक एक स्टार्ट-अप इंडिया कंपनी द्वारा विकसित किया गया था, जिसे Indian Oil Corporation Limited (IOCL) के CSR द्वारा वित्त पोषित किया गया था।

विशेष रूप से, गुरुग्राम और कोयंबटूर के बाद मैनहोलों को साफ करने के लिए इस नवीन तकनीक की खरीद के लिए गुवाहाटी पूरे देश में तीसरा शहर है।

बता दें कि मार्च 2019 में ऐसा ही सफाई रोबोट गुरुग्राम को मिला था। इस कार्य के पायलेट प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से किया गया। वह रोबोट केरल के युवा इंजीनियरों द्वारा तैयार किया गया था और निगम अधिकारियों का दावा था कि रोबोट के नवीनतम वर्जन का इस्तेमाल करने वाला गुरुग्राम भारत का पहला नगर निगम है। हालांकि, अब तीन जगहों पर यह सुविधा मौजूद है।

उस दौरान मुख्यमंत्री ने बैंडिकूट 2.0 नामक इस रोबोट की कार्यप्रणाली को देखते हुए कहा था कि सीवर मैनहोल की सफाई करने के लिए यह एक अच्छा माध्यम है। इसके पुराने वर्जन का केरल और तमिलनाडु के कुछ नगर निकायों में परीक्षण किया जा चुका है और भारत सरकार, गूगल, इजरायल और यूके के संगठनों द्वारा सम्मानित हो चुका है। जेनरोबॉटिक्स केरल के युवा इंजीनियरों के एक समूह द्वारा स्थापित कंपनी है।

chat bot
आपका साथी