असम में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,054 केस दर्ज और सात की गई जान

असम में संक्रमितों की कुल संख्या 118333 हो गई है जबकि सात लोगों की पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 10:08 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 10:08 AM (IST)
असम में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,054 केस दर्ज और सात की गई जान
असम में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3,054 केस दर्ज और सात की गई जान

गुवाहाटी, पीटीआइ। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,054 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,333 हो गई है, जबकि सात लोगों की पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।

उन्होंने कहा कि डिब्रूगढ़ और कामरूप महानगर के जिलों में दो-दो मौतें हुईं, जबकि शिवसागर, बारपेटा और नलबाड़ी ने एक-एक मौत दर्ज की गई है। लोकप्रिय थिएटर कलाकार और अभिनेता चेतना दास के पति बिमला नंदा दास उन दो व्यक्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने कामरूप महानगर जिले में संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिला है, जिसके तहत गुवाहाटी पड़ता है, यहां सबसे ज्यादा 735 नए संक्रमणों की जानकारी मिली है, इसके बाद डिब्रूगढ़ (198), कछार (192) और होजाई (176) हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में COVID-19 के 29,274 सक्रिय मामले हैं, जबकि 88,726 लोग अब तक बीमारी से ठीक चुके हैं और तीन मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं। सरमा ने कहा कि राज्य में अब तक 23 लाख से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 48,846 परीक्षण किए गए हैं।

जोरहाट से भाजपा के लोकसभा सांसद टोपन कुमार गोगोई और मंगलदोई सीट से दिलीप सैकिया, एजीपी के तेजपुर विधायक बृंदाबन गोस्वामी और उनकी पत्नी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की गई है।

वहीं, देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 83 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख को भी पार कर गई है। वहीं, देश में अब तक 30 लाख 37 हजार 152 लोग उपचार के बाद संक्रमण को मात दे चुके हैं। इसके चलते ठीक होने की दर 77.15 फीसद हो गई है वहीं कोरोना से मृत्यु दर घटकर 1.75 फीसद हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 83,341 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 1,096 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 68,472 हो गई है। अब तक 30,37,152 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल 8,31,341 सक्रिय मामले हैं। जो कुल मामलों के 21.11 फीसद हैं।

chat bot
आपका साथी