जापानी इंसेफिलाइटिस के मरीजों को असम सरकार की मदद, मुहैया करा रही मुुफ्त इलाज

असम के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि राज्‍य भर में फैले जापानी इंसेफिलाइटिस के कारण 100 से अधिक लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 12:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 03:41 PM (IST)
जापानी इंसेफिलाइटिस के मरीजों को असम सरकार की मदद,  मुहैया करा रही मुुफ्त इलाज
जापानी इंसेफिलाइटिस के मरीजों को असम सरकार की मदद, मुहैया करा रही मुुफ्त इलाज
style="text-align: justify;" class="MsoNormal">गुवाहाटी, एएनआइ। असम के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पी हजारिका ने सोमवार को राज्‍य में फैले जापानी इंसेफिलाइटिस के प्रकोप पर चिंता जाहिर की। साथ ही उन्‍होंने इस बीमारी से प्रभावित इलाकों में अपने व्‍यवस्‍था का भी विवरण दिया।

राज्‍य में जापानी इंसेफिलाइटिस के कारण राज्‍य में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है और जो मरीज प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती हैं उन्‍हें इलाज के लिए 1 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। गांवों में मेडिकल और पैरामेडिकल स्‍टाफ घर-घर घूम रहे हैं।

जापानी इंसेफेलाइटिस से इस साल 5 जुलाई तक केवल 49 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां 30 सितंबर तक के लिए कैंसिल कर दी है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी