खेमका को दी जा सकती हैं कई चार्जशीट

हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आइएएस अशोक खेमका की घेरेबंदी लगभग पूरी कर ली है। लंबी छानबीन के बाद खेमका को राबर्ट वॉड्रा-डीएलएफ डील रद करने व गेहूं के बीज की कम बिक्री के मामले में कभी भी चार्जशीट थमाई जा सकती है। इसके लिए सरकार उनके पुराने कार्यकाल की भी छानबीन करा रही है। अगर खामियां मिलीं तो

By Edited By: Publish:Fri, 18 Oct 2013 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2013 04:27 AM (IST)
खेमका को दी जा सकती हैं कई चार्जशीट

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो। हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आइएएस अशोक खेमका की घेरेबंदी लगभग पूरी कर ली है। लंबी छानबीन के बाद खेमका को राबर्ट वॉड्रा-डीएलएफ डील रद करने व गेहूं के बीज की कम बिक्री के मामले में कभी भी चार्जशीट थमाई जा सकती है। इसके लिए सरकार उनके पुराने कार्यकाल की भी छानबीन करा रही है। अगर खामियां मिलीं तो और भी मामलों में चार्जशीट देने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

पढ़ें: खेमका मामले में क्यों नहीं लिखा पीएम को खत

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रधान सचिव एसएस ढिल्लो ने बताया कि खेमका के विरुद्ध आरोप क्या हैं और यह चार्जशीट कब तक सौंपी जाएगी, इस बारे में तो मुख्य सचिव ही बेहतर बता पाएंगे, लेकिन अलग-अलग मामलों में चार्जशीट दी जाएगी। उन्होंने इससे इन्कार किया कि सरकार खेमका को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे और भी कई अफसर हो सकते हैं, जिनके काम में खामियां निकलती हैं। ढिल्लो ने इस मामले में मुख्य सचिव से मनमुटाव से इन्कार किया। वहीं खेमका का कहना है कि उन्हें सरकार से अब तक कोई चार्जशीट नहीं मिली है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी