MP मंत्री बोले- गांव में मत बनाओ स्टेडियम, भैंस-बकरी बांधते हैं लोग

मंत्री का मानना है कि गांवों में स्टेडियम बनाने का कोई मतलब नहीं है, गांव में कोई स्टेडियम तो चलता नहीं है, कोई भैंस बांधेगा तो कोई बकरी।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 10:48 AM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 11:15 AM (IST)
MP मंत्री बोले- गांव में मत बनाओ स्टेडियम, भैंस-बकरी बांधते हैं लोग
MP मंत्री बोले- गांव में मत बनाओ स्टेडियम, भैंस-बकरी बांधते हैं लोग

बैतूल, नईदुनिया। प्रतिनिधि प्रदेश के आदिम जाति कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री लालसिंह आर्य ने गांवों में बनाए जा रहे खेल स्टेडियम को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। प्रभारी मंत्री का मानना है कि गांवों में स्टेडियम बनाने का कोई मतलब नहीं है, गांव में कोई स्टेडियम तो चलता नहीं है, कोई भैंस बांधेगा तो कोई बकरी।

मंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने क्षेत्र में गांव के स्टेडियम को शहर की सीमा के करीब बनवाए जाने का भी बखान किया। वे सोमवार की देर शाम बैतूलबाजार में शुरू किए जा रहे समेकित स्कूल में निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के लिए थे।

इस दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल ने उन्हें बताया कि 80 लाख की लागत से स्टेडियम और स्वीमिंग पूल का निर्माण जल्द किया जाएगा। इतना सुनते ही प्रभारी मंत्री ने गांव में स्टेडियम न बनाने की वकालत कर डाली।

यह भी पढ़ें: डाक विभाग में 'रामराज', टिकटों पर रामायण गान

chat bot
आपका साथी