संजय भंडारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क

दिल्ली पुलिस ने आर्म्स डीलर संजय भंडारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Tue, 21 Feb 2017 12:40 AM (IST) Updated:Tue, 21 Feb 2017 01:02 AM (IST)
संजय भंडारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क
संजय भंडारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क

नई दिल्ली, प्रेट्र। सीबीआइ ने हथियार विक्रेता संजय भंडारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के दिल्ली पुलिस के आग्रह को इंटरपोल के पास भेज दिया है। बताया जाता है कि भंडारी पुलिस को चकमा देकर नेपाल के रास्ते लंदन भाग गया है।

दिल्ली पुलिस ने भंडारी के खिलाफ गोपनीयता कानून के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया है। अप्रैल 2016 में भंडारी और उसके सहयोगियों के घर पर आयकर विभाग के छापे में रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज बरामद होने के बाद यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: बिना पासपोर्ट देश छोड़कर भागा आर्म्स डीलर संजय भंडारी, जांच में जुटी एजेंसिया

सीबीआइ भारत में इंटरपोल से जुड़े मामलों की नोडल संस्था है। इंटरपोल से मदद के लिए कोई भी एजेंसी सीबीआइ से इसके लिए आग्रह करती है जिसे वह इंटरपोल के पास भेजती है। प्रक्रिया पूरी करने के बाद इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सदस्य देशों में जहां कहीं भंडारी हो उसे गिरफ्तार करने के लिए कहेगा।

यह भी पढ़ें: डिफेंस फर्मों का भंडारी से रिश्ते की जांच में जुटी एजेंसियां

chat bot
आपका साथी