पर्याप्त बहस बगैर विधेयक पारित होने पर एंटनी ने उठाए सवाल

संसद और विधानसभाओं में पर्याप्त बहस के बिना विधेयक पारित कर कानून बनाने की प्रवृत्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री एके एंटनी सवाल उठाते हुए इसकी जिम्मेदारी सत्तारूढ़ दल व विपक्ष पर डाली है। एंटनी ने कहा, 'पर्याप्त बहस के बगैर कानून बनाकर हमलोग भावी पीढ़ी के साथ बड़ा अन्याय कर रहे हैं। कानून बनाने की

By Edited By: Publish:Mon, 30 Dec 2013 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2013 09:50 PM (IST)
पर्याप्त बहस बगैर विधेयक पारित होने पर एंटनी ने उठाए सवाल

तिरुअनंतपुरम। संसद और विधानसभाओं में पर्याप्त बहस के बिना विधेयक पारित कर कानून बनाने की प्रवृत्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रक्षा मंत्री एके एंटनी सवाल उठाते हुए इसकी जिम्मेदारी सत्तारूढ़ दल व विपक्ष पर डाली है। एंटनी ने कहा, 'पर्याप्त बहस के बगैर कानून बनाकर हमलोग भावी पीढ़ी के साथ बड़ा अन्याय कर रहे हैं। कानून बनाने की प्रक्रिया में व्याप्त त्रुटियां लंबे समय तक बरकरार रहती हैं।'

केरल विधानसभा के 125वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार को एंटनी ने कहा कि सामाजिक बदलावों के साथ तारतम्य बिठाते हुए लीक से हटकर कानून बनाने में केरल विधानसभा ने देश के लिए कई प्रतिमान रखे हैं। इस वर्ष सदन की कार्यावधि में आई गिरावट पर चिंता जताते हुए रक्षा मंत्री ने सवाल किया कि क्या आज के विधायक ऐसा दावा कर सकते हैं।

एंटनी ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया। उनके मुताबिक कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है।

एंटनी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी