अन्ना के बयान से उलझन में फंसी टीम केजरीवाल

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। पूर्व टीम अन्ना के लोगों के चुनाव लड़ने के खिलाफ अन्ना हजारे के बयान ने अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों को असहज कर दिया है। केजरीवाल चाहते हैं कि अन्ना भले ही उनकी पार्टी से सीधे न जुड़ें, लेकिन उनके उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार जरूर करें। इस लिहाज से अन्ना को मनाने वह शनिवार को उनके गांव जाएंगे। 'इ

By Edited By: Publish:Fri, 07 Sep 2012 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2012 09:53 PM (IST)
अन्ना के बयान से उलझन में फंसी टीम केजरीवाल

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। पूर्व टीम अन्ना के लोगों के चुनाव लड़ने के खिलाफ अन्ना हजारे के बयान ने अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थकों को असहज कर दिया है। केजरीवाल चाहते हैं कि अन्ना भले ही उनकी पार्टी से सीधे न जुड़ें, लेकिन उनके उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार जरूर करें। इस लिहाज से अन्ना को मनाने वह शनिवार को उनके गांव जाएंगे।

'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' के कुछ सदस्यों ने दबी आवाज में अन्ना के बयान की आलोचना भी शुरू कर दी है। संजय सिंह ने कहा है कि अन्ना के बयान से भ्रम की स्थिति बनी है। अन्ना ने ही जंतर-मंतर पर अनशन खत्म करते हुए कहा था कि देश को राजनीतिक विकल्प की जरूरत है। अब अगर भाजपा या कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन कर दिया गया तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि ऐसे जन प्रतिनिधि अपनी पार्टी के व्हिप से बंधे होंगे और वही करेंगे जो भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कहेंगी।

दिल्ली विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर चुके केजरीवाल ने हालांकि सफाई देते हुए कहा है कि अन्ना ने कोई नई बात नहीं कही है। अब शनिवार को केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोवा के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश वाघेला रालेगन सिद्धि जा कर अन्ना से इस बारे में विस्तार से बात करेंगे। वे चाहते हैं कि आम लोगों में यह संदेश न जाए कि अन्ना इस पार्टी के विरोध में हैं।

इससे पहले अन्ना ने कहा था कि दिल्ली विस चुनाव में केजरीवाल की पार्टी से लड़ने वाले उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए उनका आना ठीक नहीं होगा। अन्ना ने कहा था कि केजरीवाल और कुछ अन्य ने पार्टी बनाने की इजाजत मांगी थी और उन्होंने रजामंदी दी थी। साथ ही यह भी कहा, वे खुद चुनाव नहीं लड़ें, बल्कि ईमानदार लोगों को चुनाव लड़वाएं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी