नागालैंड: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

नागालैंड के मोन में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक जवान भी शहीद हो गया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Wed, 07 Jun 2017 08:32 AM (IST) Updated:Wed, 07 Jun 2017 12:04 PM (IST)
नागालैंड: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
नागालैंड: सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

नई दिल्ली, एएनआई। नागालैंड में असम रायफल्स के जवानों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। ये सभी आतंकी नैशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में असम रायफल्स (AR) के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं।

सुरक्षा बलों के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ नागालैंड के मोन जिले में हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को हुई इस मुठभेड़ में AR के तीन जवान घायल भी हुए हैं।

उन्होंने बताया कि NSCN(K)के आंतकियों के इस लप्पा इलाके में होने की खुफिया खबर के बाद AR के जवानों ने रात 11 बजे के करीब छापा मारा। मुठभेड़ कई घंटे चली।

Nagaland: Three terrorists killed, one jawan lost his life & three jawans injured in an encounter, operation still underway. pic.twitter.com/nKf12Wd4Sd

— ANI (@ANI_news) June 7, 2017

यह भी पढ़ें: आतंकियों को विदेश से हुई फंडिंग, भविष्‍य में आतंकी कर सकते हैं स्‍लीपर सेल का इस्‍तेमाल

chat bot
आपका साथी