Earthquake in Andaman and Nicobar: फिर से अंडमान निकोबार द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

अंडमान निकोबार द्वीप में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात लगभग ढाई बजे ये झटके महसूस किए गए हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:41 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:41 AM (IST)
Earthquake in Andaman and Nicobar: फिर से अंडमान निकोबार द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता
Earthquake in Andaman and Nicobar: फिर से अंडमान निकोबार द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.3 रही तीव्रता

पोर्ट ब्लेयर, एएनआइ। अंडमान निकोबार द्वीप में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात लगभग ढाई बजे ये झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र दिगलीपुर रहा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। 

इससे पहले 28 जून को आया था भूकंप

इससे पहले 28 जून को भी इसकी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किग गए थे हलांकि उस दौरान भी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। इसी दिन हरियाणा के भी कई इलाकों मे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

बता दें कोरोना वायरस संकट के दौरान देश-विदेश से दो-चार दिन में भूकंप के झटके किसी ना किसी इलाके में महसूस किए जा रहे हैं। राहत की बात यह रही कि इस दौरान इस भूकंप के झटकों में किसी भी प्रकार नुकसान नहीं हुआ है।  

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूकंप के झटके

इससे पहले पिछले हक्ते जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भूकंप के झटके महसूस किए थे। यह झटके रात 2 बजे 12 मिनट पर आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही थी। 

अरुणाचल प्रदेश सहित इन देशों में भूकंप के झटके

इससे पहले थोड़े दिन देश के अरुणाचल प्रदेश में भूंकप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। इसी दिन सिंगापुर और इंडोनेशिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इन भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते तीनों ही जगह किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं हुआ था। 

बता दें कि इस वक्त पूरी कोरोना संकट से पहले ही जूझ रही है। ऐसे समय में लगातार देश के कोने-कोने से भूकंप की खबरें आ रही हैं। देश में अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 78 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मरनेवालों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है। पूरी दुनिया में भारत तीसरे नबंर पर सबसे ज्यादा संक्रमति देश है।

chat bot
आपका साथी