अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 8 हुई, महिला की मौत

10 जुलाई को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sun, 16 Jul 2017 12:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jul 2017 02:11 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 8 हुई, महिला की मौत
अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या 8 हुई, महिला की मौत

श्रीनगर,पीटीआई। कश्मीर में अमरनाथ तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले में घायल हुई एक महिला श्रद्धालु की रविवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 47 वर्षीय ललिता ने श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही 10 जुलाई को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बटेंगू में 10 जुलाई को आतंकियों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं और सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया था। इस अधाधुंध गोलीबारी में बस में सवार सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 12 श्रद्धालु व पांच पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हमले के बाद मोटरसाइकिल सवार आतंकी भाग निकले।

वर्ष 1993 के बाद अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले

-1993 : दो हमलों में तीन मौतें

-1994 : दो यात्रियों की मौत

-1995 : तीन हमले, नुकसान नहीं

-1996 : हमले हुए पर क्षति नहीं

-2000 : 35 लोग मारे गए

-2001 : 15 श्रद्धालुओं की मौत

-2002 : दो हमलों में 10 श्रद्धालु मारे गए, 25 घायल

-2003 : आतंकियों ने वैष्णोदेवी के आधार शिविर पर हमला कर आठ श्रद्धालुओं को मार डाला।

यह भी पढ़ें: देखें तस्वीरें: अमरनाथ यात्रियों पर हमले के विरोध में हिंदू संगठनों में उबाल

यह भी पढ़ें :तीर्थ यात्रियों पर हमले से रोकी गई अमरनाथ यात्रा , देखें तस्वीरें

chat bot
आपका साथी