जनधन योजना की सफलता के लिए मोदी ने की बैंकर्स की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जनधन योजना' की प्रगति और इसमें मिली सफलता को लेकर बहुत खुश हैं। मोदी ने इसके लिए बैंकर्स की सराहना की है। उन्‍होंने कहा है कि जनधन योजना के तहत खोले गए सभी खातों को आधार से जोड़ा जाए, जिससे गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा

By T empEdited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 03:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 09:19 PM (IST)
जनधन योजना की सफलता के लिए मोदी ने की बैंकर्स की सराहना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'जनधन योजना' की प्रगति और इसमें मिली सफलता को लेकर बहुत खुश हैं। मोदी ने इसके लिए बैंकर्स की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि जनधन योजना के तहत खोले गए सभी खातों को आधार से जोड़ा जाए, जिससे गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

नरेंद्र मोदी ने बैंकर्स को एक ई-मेल लिख जनधन योजना में उनके बेहतरीन काम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमने जितने लोगों के बैंक खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा था, वो हासिल कर लिया गया है। ई-मेल में उन्होंने लिखा, 'जनधन योजना में मिली सफलता से मैं बेहद खुश हूं। हमारा लक्ष्य 26 जनवरी 2015 तक सभी खाते खुलवाने का था, जो हमने समय से पहले ही पूरा कर लिया है। बहुत कम समय में हमने 11.5 करोड़ नए बैंक खाते खोल एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बेहतरीन काम के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।'

उन्होंने लिखा, 'ऐसा लगता था कि हमने जो लक्ष्य रखा है वो पूरा न हो पाए, लेकिन बैंकर्स ने सभी को गलत साबित कर दिया। मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। हमें लोगों को वित्तिय क्षेत्र में और जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ मैं चाहता हूं कि हर बैंक खाता आधार से जुड़े, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ सीधे लोगों तक पहुंच सके। मुझे पूरा यकीन है कि आप ऐसा करने में कामयाब रहेंगे।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों के बैंक खाते खोले जा रहे हैं, जिनका खाता नहीं है। बैंक खाते के साथ ही एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमे का भी प्रावधान है।

इसे भी पढ़ें:विशेषज्ञों ने ग्रामीण महिलाओ को जन-धन योजना के फायदे गिनाए

इसे भी पढ़ें:'जनधन' खाते पर मिलेगा 'जीवन बीमा'

chat bot
आपका साथी