आजम पर कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग पर बरसे अखिलेश

सपा के विवादित नेता आजम खान पर कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना की है। आजम का समर्थन करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग ने बगैर जवाब तलब किए कार्रवाई कर दी। यहां अपने चचेरे भाई धर्मेद्र यादव के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने आजम खान को

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 02:54 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 02:57 PM (IST)
आजम पर कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग पर बरसे अखिलेश

बदायू। सपा के विवादित नेता आजम खान पर कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की कड़ी आलोचना की है। आजम का समर्थन करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग ने बगैर जवाब तलब किए कार्रवाई कर दी।

यहां अपने चचेरे भाई धर्मेद्र यादव के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने आजम खान को नोटिस जारी किया था। आजम ने उसका जवाब भी दिया लेकिन उसपर सुनवाई किए बिना उनके खिलाफ कार्रवाई कर दी।

अखिलेश यादव का यह बयान आजम खान के उस आरोप के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर कांग्रेस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल को आजम खान पर कार्रवाई करते हुए उनके भाषण करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अखिलेश यादव ने कहा कि जब भी सपा के लोगों के खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई होती है लोग अधिक से अधिक संख्या में उसके पक्ष में मतदान करते हैं।

पढ़ें: आजम पर आरोप लगाने वाले गलत: अखिलेश

chat bot
आपका साथी