कांग्रेस-राकांपा में सीट बंटवारे के विवाद को अजीत ने नकारा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जारी तनातनी के बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने ऐसे किसी विवाद को नकारते हुए कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। पवार सोमवार यहां गणेश मंदिर में आरती करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे

By Edited By: Publish:Mon, 08 Sep 2014 02:39 PM (IST) Updated:Mon, 08 Sep 2014 02:42 PM (IST)
कांग्रेस-राकांपा में सीट बंटवारे के विवाद को अजीत ने नकारा

पुणे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जारी तनातनी के बीच राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने ऐसे किसी विवाद को नकारते हुए कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

पवार सोमवार यहां गणेश मंदिर में आरती करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यह पूछने पर कि इकट्ठे चुनाव लड़ने के लिए क्या दोनों पार्टियां डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाएंगी तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आज हम श्री गणेश जी की वंदना कर रहे हैं।'

कांग्रेस व राकांपा गठबंधन जो कि एक दशक से राज्य की सत्ता पर काबिज है, को गत मई में लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था और अब उनमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर अनबन चल रही है। राकांपा 288 सीटों में से 144 सीटें चाहती है जबकि कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव की तर्ज पर उसे 114 सीटों से ज्यादा नहीं देना चाहती। हाल ही में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि राज्य के हितों को ध्यान में रखते हुए और सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से दूर रखने के लिए दोनों पार्टियों को नरम रुख अपनाने की जरूरत है।

पढ़ें : मुख्यमंत्री पद की दौड़ से पीछे हटे उद्धव ठाकरे

पढ़ें : राकांपा के एक और पूर्व मंत्री भाजपा में होंगे शामिल

chat bot
आपका साथी