500 पायलट और 1500 केबिन क्रू की भर्ती करेगा एयर इंडिया

एयर इंडिया विस्तार करने जा रहा है और इसके लिए अगले 2 से 3 सालों में एयर इंडिया को करीब 700 पायलटों की जरूरत होगी।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 01:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 01:18 PM (IST)
500 पायलट और 1500 केबिन क्रू की भर्ती करेगा एयर इंडिया

हैदराबाद। एयर इंडिया विस्तार करने जा रहा है और इसके लिए अगले 2 से 3 सालों में 500 पायलटों और 1500 केबिन क्रू की नियुक्ति करने की योजना है। एयर इंडिया के जनरल मैनेजर एन शिवारामाकृष्णन ने कहा कि एयर इंडिया विस्तार करने जा रहा है और इसके लिए अगले 2 से 3 सालों में एयर इंडिया को करीब 700 पायलटों की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि पिछले अगस्त से अबतक एयर इंडिया ने 250 पायलों की नियुक्ति की है और अभी 500 पायलटों की नियुक्ती की जानी बाकी है। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति को लेकर पहले विज्ञापन भी दिया जा चुका है।

पिछले साल एयर इंडिया ने 200 ट्रेनी पायलटों की भर्ती की थी लेकिन उनमें से सिर्फ 78 पायलटों को ही स्थाई नियुक्ति दी गई। इसके अलावा करीब 150 पायलट ऐसे हैं जिनकी ट्रेनिंग दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।


उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल 3000 केबिन क्रू एयर इंडिया के साथ है लेकिन एयर इंडिया अगले दो से तीन सालों में करीब 1500 और केबिन क्रू बढ़ाने जा रही है। ये भी खबर है कि एयर इंडिया अगले चार सालों में करीब 100 विमान और खरीदने जा रही है।

पढ़ें- लंदन: हीथ्रो एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

chat bot
आपका साथी