Coronavirus संक्रमण से मरने वाले कर्मियों के परिजनों को एयर इंडिया देगी मुआवजा

एयर इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों के निकटतम परिजनों को तयशुदा मुआवजा राशि दी जाएगी।

By TaniskEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 09:37 PM (IST)
Coronavirus संक्रमण से मरने वाले कर्मियों के परिजनों को एयर इंडिया देगी मुआवजा
Coronavirus संक्रमण से मरने वाले कर्मियों के परिजनों को एयर इंडिया देगी मुआवजा

नई दिल्ली, प्रेट्र। एयर इंडिया ने कहा है कि कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से मरने वाले कर्मचारियों के निकटतम परिजनों को तयशुदा मुआवजा राशि दी जाएगी। हालांकि, एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि कोरोना संक्रमण के कारण कितने कर्मचारियों की मौत हुई है। सोमवार को जारी आंतरिक आदेश के अनुसार, 'कई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है और कुछ की कोविड-19 के कारण मौत भी हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को एक तयशुदा राशि प्रदान की जाएगी।'

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार तदर्थ व्यवस्था के तहत कोरोना संक्रमण से मरने वाले स्थायी कर्मचारियों को 10 लाख, एक निश्चित समय के अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को पांच लाख व एक साल से काम कर रहे कर्मचारियों को 90 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक प्रभावी होगी मुआवजा भुगतान की व्यवस्था

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार ठेकेदार या सेवा प्रदाता के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारियों के परिजनों अथवा कानूनी उत्तराधिकारी को दो महीने के वेतन के बराबर की राशि प्रदान की जाएगी। सर्कुलर में कहा गया है कि मुआवजा भुगतान की यह तदर्थ व्यवस्था कोरोना काल में लागू होगी और यह एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक प्रभावी होगी।

कर्मचारियों को पांच साल तक के लिए अवैतनिक अवकाश पर भेजने की योजना

बता दें कि पिछले ही सप्ताह एयरलाइन की दो यूनियनों ने सीएमडी राजीव बंसल को पत्र लिखकर कहा था कि एयर इंडिया के 55 पायलट कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। एयरलाइन ने 14 जुलाई को पत्र लिखकर विभागीय प्रमुख व क्षेत्रीय निदेशकों को क्षमता, स्वास्थ्य व अधिकता के आधार पर कर्मचारियों को चिह्नित करने को कहा था। ऐसे कर्मचारियों को पांच साल तक के लिए अवैतनिक अवकाश पर भेजने की योजना है। एयर इंडिया पर लगभग 70,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और सरकार ने जनवरी में इसके निजीकरण की प्रक्रिया शुरू की।

chat bot
आपका साथी