एयर इंडिया अमेरिका में खुद कर सकेगी ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस, अवसर का लाभ उठाएगी एयरलाइन

ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं में विमान से सामान को उतारना-चढ़ाना विमान की डी-आइसिंग चेक-इन और टिकटिंग शामिल है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 11:54 PM (IST)
एयर इंडिया अमेरिका में खुद कर सकेगी ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस, अवसर का लाभ उठाएगी एयरलाइन
एयर इंडिया अमेरिका में खुद कर सकेगी ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस, अवसर का लाभ उठाएगी एयरलाइन

नई दिल्ली, प्रेट्र। अमेरिकी सरकार ने अपने हवाई अड्डों पर एयर इंडिया को ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस की अनुमति बहाल करने की योजना बनाई है। एयर इंडिया ने इसे एक अवसर बताते हुए कहा कि जब कभी भी जरूरत हुई, तो एयरलाइन भविष्य में इस मौके का लाभ उठाएगी।

एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी परिवहन विभाग के जुलाई, 2019 के उस फैसले से एयरलाइन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था, जिसमें अमेरिकी हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस के उसके अधिकार को निलंबित कर दिया गया था। इस फैसले के बाद एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विसेज का ठेका दूसरी कंपनी को दे दिया गया था।

एयर इंडिया का कहना है कि वह पहले भी अमेरिकी हवाई अड्डों पर अपने विमानों की ग्राउंड हैंडलिंग खुद नहीं करती थी। लेकिन इस अधिकार की बहाली से एयरलाइन को जरूरत पड़ने पर भविष्य में अमेरिकी हवाई अड्डों पर अपने विमानों की ग्राउंड हैंडलिंग का अवसर मिलेगा। ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं में विमान से सामान को उतारना-चढ़ाना, विमान की डी-आइसिंग, चेक-इन और टिकटिंग शामिल है। बता दें कि अमेरिकी ने उक्त घोषणा भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधु और अमेरिकी परिवहन मंत्री ऐलेन चाओ के बीच बातचीत के बाद की है।

chat bot
आपका साथी