Air India और IndiGo ने एक जुलाई से बंद की भोपाल से प्रस्तावित कई उड़ानों की बुकिंग, यात्रियों को होगी मुश्किलें

भोपाल से 26 मई को इंडिगो एवं एयर इंडिया की एक-एक उड़ान के साथ लॉकडाउन के बाद एयर ट्रैफिक फिर से शुरू हुआ था। उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 08:11 AM (IST)
Air India और IndiGo ने एक जुलाई से बंद की भोपाल से प्रस्तावित कई उड़ानों की बुकिंग, यात्रियों को होगी मुश्किलें
Air India और IndiGo ने एक जुलाई से बंद की भोपाल से प्रस्तावित कई उड़ानों की बुकिंग, यात्रियों को होगी मुश्किलें

भोपाल, जेएनएन।  भोपाल से एयर ट्रैफिक सामान्य होने के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना होगा। इंडिगो ने 1 जुलाई से प्रस्तावित 6 शहरों के लिए बुकिंग बंद कर दी है। एयर इंडिया ने भी रायपुर एवं जयपुर की बुकिंग बंद कर दी है। भोपाल से 26 मई को इंडिगो एवं एयर इंडिया की एक-एक उड़ान के साथ लॉकडाउन के बाद एयर ट्रैफिक फिर से शुरू हुआ था। उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। इंडिगो ने 6 शहरों एवं एयर इंडिया ने 2 शहरों के लिए शेड्यूल जारी किया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि 1 जुलाई से भोपाल में एयर ट्रैफिक पहले की तरह सामान्य हो जाएगा पर इंडिगो ने शुक्रवार को अचानक छह शहरों की बुकिंग बंद कर दी।

इन शहरों के लिए शुरू हुई थी बुकिंग

इंडिगो ने भोपाल से कोलकाता, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, मुंबई एवं बेंगलुर के लिए 1 जुलाई से सीधी उड़ानें शुरू करने का एलान किया था। 6 जून को सभी उड़ानों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था। कुछ यात्रियों ने बुकिंग भी कराई थी। ऐसे यात्रियों के पास अब दो विकल्प होंगे। पहला पूरा रिफंड ले लें। दूसरा कनेक्टिंग उड़ान से यात्रा करें। एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक एयर ट्रैफिक सामान्य होने में अभी कम से कम दो माह का वक्त लग सकता है। एयर इंडिया की रायपुर एवं जयपुर उड़ान भी अगस्त माह में शुरू होने की संभावना है।

दिल्ली से भोपाल आ रही उड़ान बारिश के कारण इंदौर भेजी

दिल्ली से भोपाल आ रही इंडिगो की उड़ान शुक्रवार को खराब मौसम के कारण इंदौेर डाइवर्ट करना पड़ा। उड़ान संख्या 6-ई 2053 आमतौर पर दोपहर 1.50 बजे भोपाल पहुंचती है। शुक्रवार को उड़ान के एयर ट्रैफिक क्षेत्र में पहुंचते ही तेज बारिश शुरू हो गई। दृश्यता भी कम हो गई। एटीसी ने विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। उड़ान काफी समय तक एयरपोर्ट के आसपास चक्कर लगाती रही। बाद में उड़ान को इंदौर भेज दिया गया। मौसम ठीक होने बाद शाम 5.45 बजे वापस राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। विमान में 138 यात्री सवार थे। यात्रियों को उतारने के बाद वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

chat bot
आपका साथी