एयर एशिया विमान की दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, खतरे में थी 174 यात्रियों की जान

एयर एशिया(Air Asia) की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट की सोमवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:57 PM (IST)
एयर एशिया विमान की दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, खतरे में थी 174 यात्रियों की जान
एयर एशिया विमान की दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, खतरे में थी 174 यात्रियों की जान

नई दिल्ली, एएनआइ। एयर एशिया(Air Asia) की हैदराबाद-दिल्ली फ्लाइट की सोमवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसका कारण हाइड्रोलिक फेल्योर बताया जा रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार पायलट के अनुरोध पर यह आपातकालीन लैंडिंग हुई। इस विमान में सवार सभी 174 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। 

Today at about 1106 am local standby declared for Hyderabad to Delhi Air Asia flight I5 719 was converted to full emergency due to hydraulic failure and flight later landed in Delhi. All 174 passengers onboard safe— ANI (@ANI) May 13, 2019

दिल्ली हवाई अड्डे के वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट से सूचना मिलने पर सुबह 11 बजे, एयर एशिया की विमान I5-719 की आपात लैंडिग की घोषणा हुई। फ्लाइट स्टैंडबाय रनवे के पास फायर टेंडर्स के साथ पहुंच गए। इसके बाद सुबह 11:15 बजे रनवे नंबर 28 पर विमान को सुरक्षित उतार पार्किंग में ले जाया गया।

एयर एशिया के प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर कहा कि हैदराबाद से नई दिल्ली के उड़े इस विमान की तकनीकी समस्या के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल इस विमान का विस्तृत निरीक्षण का काम चल रहा है।

इससे पहले ऐसी ही एक घटना 8 मई को सामने आई थी। सिंगापुर एयरलाइंस के विमान- SQ 406 के पायलट ने तब विमान के सामने के पहिये में तकनीकी खराबी की सूचना दी थी। यह पता लगने के बाद विमान की आपातकाल लैंडिग कराई गई थी। इसमें 228 यात्री सवार थे। इस दौरान लगभग 18 मिनट तक रनवे बंद रहा। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी