धमकी भरे कॉल के बाद Air Asia I5 - 588 की कोलकाता हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

एयर एशिया I5 - 588 फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। CISF जवान फ्लाइट की तलाश कर रहे हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 07:48 PM (IST)
धमकी भरे कॉल के बाद Air Asia I5 - 588 की कोलकाता हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग
धमकी भरे कॉल के बाद Air Asia I5 - 588 की कोलकाता हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता, एएनआइ। एयर एशिया की उड़ान के लिए रविवार शाम कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद सबके हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में इसकी सूचना क्रू को दी गई और फ्लाइट की कोलकाता एययरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट के लैंड करते ही एयरपोर्ट पर CISF जवानों ने फ्लाइट को घेर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी।

Air Asia I5 - 588 flight has been cordoned off by the CISF at the Kolkata airport after a threat call was received at the Bengaluru Airport. All 179 passengers have deboarded, aircraft is in isolation bay. More details awaited. pic.twitter.com/nYmwnUVlb0— ANI (@ANI) May 26, 2019

बता दें कि फ्लाइट में 179 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं फ्लाइट को दूसरे विमानों से अलग रखा गया है और सीआईएसएफ जवान द्वारा फ्लाइट की तलाशी ली जा रही हैं। हालांकि अभी धमकी भरा कहा से आया और इसके पीछे कौन हो सकता है, इसकी जांच की जा रही है। 

सभी यात्रियों को कोलकाता हवाई अड्डे पर उतार दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) एयरपोर्ट पर आ चुका है और विमान की जांच कर रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विमान की घेराबंदी कर दी है। कई फायर टेंडर भी मौके पर मौजूद हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी