AHSEC HS Result 2019: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

असम हायर सेकंड्री एजुकेशन काउंसिल (Assam Higher Secondary Education Council AHSEC) ने हायर सेकंड्री एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 10:42 AM (IST)
AHSEC HS Result 2019: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
AHSEC HS Result 2019: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्‍ली, एजेंसी। असम हायर सेकंड्री एजुकेशन काउंसिल (Assam Higher Secondary Education Council, AHSEC) ने हायर सेकंड्री एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल असम में 12वीं बोर्ड एग्जाम में करीब 2,40,000 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था जिन्‍हें बेसब्री से रिजल्‍ट का इंतजार था। रिजल्ट काउंसिल की ऑफिशल वेबसाइट ऑफिशल रिजल्ट पोर्टल ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर उपलब्ध है।

गौरतलब है कि असम में 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन अलग-अलग बोर्डों द्वारा किया जाता है। बोर्ड  ऑफ सेकंड्री एजुकेशन, असम (सेबा) 10वीं जबकि असम हायर सेकंड्री एजुकेशन काउंसिल 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है। पिछले साल एएचएसईसी ने 12वीं का रिजल्ट 31 मई को जारी किया था।  पिछले साल असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 56.04 फीसदी छात्र पास हुए थे। लड़कों का पास पर्सेंटेज 59 फीसदी और लड़कियों का पास पर्सेटेंज 53.23 फीसदी था। 12वीं आर्ट्स हम्मेनिटीज में 90.77%, कॉमर्स में 86.74% और साइंस में 85.74%  विद्यार्थी पास हुए थे।   

रिजल्ट इस तरह चेक कर सकते हैं... 
1) आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in या resultsassam.nic.in पर जाएं।
2) HS Final exam 2019 results के लिंक पर क्लिक करें। 
3) रोल नं. इत्‍यादि सभी मांगी डिटेल्स डालें और सब्मिट करें। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी