मिसाइल अग्नि 5 परीक्षण को पूरी तरह से तैयार

अंर्तमहाद्विपीय मिसाइल अग्नि 5 ओडिशा के चांदीपुर से परीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार है। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन [डीआरडीओ] के मुताबिक यह परीक्षण 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किया जाएगा।

By Edited By: Publish:Tue, 10 Apr 2012 02:26 PM (IST) Updated:Tue, 10 Apr 2012 02:35 PM (IST)
मिसाइल अग्नि 5 परीक्षण को पूरी तरह से तैयार

नई दिल्ली। अंर्तमहाद्विपीय मिसाइल अग्नि 5 ओडिशा के चांदीपुर से परीक्षण के लिए पूरी तरह से तैयार है। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन [डीआरडीओ] के मुताबिक यह परीक्षण 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक किया जाएगा। डीआरडीओ के मुताबिक 5 टन की इस मिलाइल की रेंज 5000 किमी तक है।

इस मिसाइल के परीक्षण के दौरान सरकार ने कई देशों की जल व वायु सेना को इसके दायरे में ना आने का नोटिस भी भेज दिया है। बताया जाता है कि आने वाले तीन वर्षो में अगर यह मिसाइल भारत की सामरिक बलों में शामिल हो जाती है तो भारत चीन के साथ मुकाबले के लिए खुदको तैयार कर पाएगा।

डीआरडीओ ने बताया कि 50 टन की यह मिसाइल ओडिशा के आइलैंड से लांच होकर दक्षिणी भारतीय महासागर तक पहुंचेगी। अग्नि 3 के मुकाबले अग्नि 5 की रेंज 1.500 किमी ज्यादा है। हालांकि अग्नि 5 को तीन से चार बार परीक्षण के लिए उतारा जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2014-2015 तक परीक्षण के बाद मिसाइल पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

डीआरडीओ के मुख्य अधिकारी वी के सरस्वत ने बताया कि अग्नि 5 में उच्च स्तर की तकनीक इस्तेमाल की गई है। मिसाइल को और आधुनिक बनाने के लिए इसमें गाइरोस्कोप व एक्सिलेरॉमिटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे मिसाइल नेविगेशन व मार्गदर्शन में सहुलियत मिलेगी।

इस तकनीक के इस्तेमाल से मिसाइल की रेंज में वृद्धि होगी साथ ही मिसाइल की पेलोड क्षमता भी कम हो जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी