35 ए के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : गिलानी

ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने बुधवार को संविधान की धारा 35ए में किसी भी प्रकार के बदलाव पर कश्मीर में 2008 को दोहराए जाने की चेतावनी दी है। इस बीच, गिलानी गुट के प्रमुख नेता व नेशनल फ्रंट के चेयरमैन नईम

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2015 03:21 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2015 07:32 AM (IST)
35 ए के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं : गिलानी

श्रीनगर। ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने बुधवार को संविधान की धारा 35ए में किसी भी प्रकार के बदलाव पर कश्मीर में 2008 को दोहराए जाने की चेतावनी दी है। इस बीच, गिलानी गुट के प्रमुख नेता व नेशनल फ्रंट के चेयरमैन नईम अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिलानी की अगुआई में आज कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस की मजलिस-ए-शूरा की एक बैठक हुई। इसमें सभी प्रमुख घटक दलों के नेता शामिल हुए। लगभग दो घंटे तक चली बैठक में हुर्रियत ने गोमांस प्रतिबंध, ऊधमपुर हमले और धारा 35ए पर अदालत में दायर याचिका से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में गिलानी ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मुलाकात और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मियां नवाज शरीफ से मिली इस्लामाबाद दौरे की दावत की जानकारी भी दी।

इस दौरान हुर्रियत नेताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर की हाईकोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि हमारा सिर्फ कुछ शर्तों पर भारत के साथ समझौता है। कश्मीर किसी भी तरह से भारत का अटूट अंग नहीं है। उन्होंने कहा धारा 370 या धारा 35ए को भंग करने या इनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी