अचल कुमार ज्योति ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

इसके साथ ही अब ज्योति के नेतृत्व में चुनाव आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव आयोजित होगा।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Thu, 06 Jul 2017 12:08 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jul 2017 12:09 PM (IST)
अचल कुमार ज्योति ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार
अचल कुमार ज्योति ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

नई दिल्ली(एएनअाई)। गुजरात काडर के आईएएस अचल कुमार ज्योति अाज भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इनकी नियुक्ति को मंजूरी पहले ही दे दी थी। ज्योति मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी का स्थान लिया। जैदी अाज रिटायर हो गए।

इसके साथ ही अब ज्योति के नेतृत्व में चुनाव आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव आयोजित होगा। तीन सदस्यों वाले चुनाव आयोग में उनकी नियुक्ति 13 मई 2015 को हुई थी।

ज्योति (64) का 40 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव रहा है। वह 2010 में गुजरात के मुख्य सचिव बनाए गए थे। जनवरी, 2013 में वह इस पद से रिटायर हुए थे। बता दें कि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे।

यह भी पढ़ेंः अब गुजरात कैडर के इस IAS की देखरेख में होगा राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति चुनाव

अचल कुमार ज्योति 1999 में कांडला पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन और वर्ष 2004 में सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं। ज्योति का जन्म 23 जनवरी 1953 में हुआ था। बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त उनका कार्यकाल 3 साल का होगा।

chat bot
आपका साथी