अबू सलेम को मलेरिया, हॉस्पिटल ने रूम देने से किया मना

फांसी की सजा पा चुके पाकिस्तानी आतंकी आमिर अजमल कसाब को मौत से पहले डेंगू की शिकायत के बाद अब जेल में बंद अंडरव‌र्ल्ड डॉन अबू सलेम को मलेरिया बुखार की खबर सामने आई है।

By Edited By: Publish:Sat, 24 Nov 2012 12:58 PM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2012 01:57 PM (IST)
अबू सलेम को मलेरिया, हॉस्पिटल ने रूम देने से किया मना

विनोद कुमार मेनन, मुंबई। फांसी की सजा पा चुके पाकिस्तानी आतंकी आमिर अजमल कसाब को मौत से पहले डेंगू की शिकायत के बाद अब जेल में बंद अंडरव‌र्ल्ड डॉन अबू सलेम को मलेरिया बुखार की खबर सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो साल से नवी मुंबई के तलोजा जेल में बंद कुख्यात अपराधी अबू सलेम को बुखार की शिकायत के बाद परीक्षण के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मलेरिया होने की पुष्टि की। यहां सलेम ने कैदी वार्ड में भर्ती होने इन्कार करते हुए अलग कमरे की मांग की लेकिन डॉक्टरों ने इससे मना कर जिसके बाद सलेम ने वापस जेल जाने का फैसला किया। उसका यहां इलाज किया जा रहा है।

शहर से सटे इस अतिसुरक्षित जेल परिसर में सलेम के साथ-साथ 30 अन्य हाइप्रोफाइल अपराधी बंद हैं और यहां मच्छरों का पनपना प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करता है। एक जेल अधिकारी ने बताया कि तलोजा और खारगर में कंस्ट्रशन गतिविधियों की वजह से मलेरिया जैसी बीमारियों का फैलना सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि हालांकि परिसर में फॉगिंग की गई थी लेकिन इसका असर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता है।

उल्लेखनीय है कि फांसी पर लटकाए जाने से पहले ऑर्थर रोड जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकी आमिर अजमल कसाब को डेंगू हुआ था। (मिड-डे)

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी