60 वर्ष से अधिक उम्र की करीब 49 फीसद आबादी को लगी कोरोना के टीके की पहली डोज

सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में अभी तक कुल 33.1 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 21 से 28 जून के बीच रोजाना औसत 57.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ। एक मई से 24 जून के बीच 56 फीसद डोज ग्रामीण इलाकों में दी गई है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 09:52 PM (IST)
60 वर्ष से अधिक उम्र की करीब 49 फीसद आबादी को लगी कोरोना के टीके की पहली डोज
एक मई से 24 जून के बीच 44 फीसद डोज शहरी क्षेत्रों में लगाई गईं

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में अब तक 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र की करीब 49 फीसद आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। जबकि, 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के करीब 15 फीसद लोगों को अब तक पहली डोज लगाई गई है। इस आयुवर्ग की कुल आबादी करीब 59.7 करोड़ है, जबकि 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है।

सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में अभी तक कुल 33.1 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। 21 से 28 जून के बीच रोजाना औसत 57.68 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ। एक मई से 24 जून के बीच 56 फीसद डोज ग्रामीण इलाकों में दी गई, जबकि 44 फीसद डोज शहरी क्षेत्रों में लगाई गईं।

सरकार के मुताबिक 45 से 59 वर्ष के बीच के लोगों की आबादी करीब 20.9 करोड़ है जिनमें से 42 फीसद लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। 10 मई के बाद से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में 85 फीसद की कमी आई है।

देश में कुल 27.27 करोड़ लोगों को दी गई टीके की पहली डोज

भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश में कुल 27.27 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक लगाई है और 5.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कोरोना के टीकाकरण कार्यक्रम में भारत कई बड़े देशों को पीछे छोड़ रहा है। वैश्विक आंकड़ों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दुनिया में कोरोना के टीका लगाए जाने में भारत बढ़त बनाए हुए है। अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत 32 करोड़ के बेंचमार्क तक पहुंचने में 163 दिन लगे। वहीं, अमेरिका को 193 दिन लगे थे।

chat bot
आपका साथी