कोरोना से अनाथ बच्चों को गोद लेगी आओ साथ चलें संस्था

स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें ने ऐसे दस बच्चों को गोद लेने का फैसला किया है जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना की वजह से हो गई है। इनकी पढ़ाईस्वास्थ्य व अन्य खर्च संस्था वहन करेगी। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल ने कहा ये बहुत ही मुश्किल दौर है।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 08:17 PM (IST)
कोरोना से अनाथ बच्चों को गोद लेगी आओ साथ चलें संस्था
संस्था मुश्किल वक्त में लगातार कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद का प्रयास कर रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें ने ऐसे दस बच्चों को गोद लेने का फैसला किया है जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना की वजह से हो गई है। इनकी पढ़ाई,स्वास्थ्य व अन्य खर्च संस्था वहन करेगी।

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल ने कहा ये बहुत ही मुश्किल दौर है। जिन बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया उन्हें संभालने की जिम्मेदारी समाज की है। इसी दायित्व बोध से हमने दस बच्चो को गोद लेने का निर्णय किया है।

मित्तल ने बताया कि इन बच्चों की पूरी जिम्मेदारी संस्था की होगी। हम उनके शिक्षा, स्वास्थ्य और दिन प्रतिदिन की हर जरूरत को पूरा करेंगे। संस्था मुश्किल वक्त में लगातार कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी