प्रगतिशील और व्‍यवहारिक है बजट: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट के लिए वित्‍तमंत्री को बधाई देते हुए इसे प्रगतिशील और व्यावहारिक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट से युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा, समानता आएगी और विकास होगा। मोदी ने ट्विटर किया कि आम बजट 2015 स्पष्ट दृष्टिकोण वाला बजट है, यह

By Murari sharanEdited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 06:14 PM (IST)
प्रगतिशील और व्‍यवहारिक है बजट: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट के लिए वित्तमंत्री को बधाई देते हुए इसे प्रगतिशील और व्यावहारिक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट से युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा, समानता आएगी और विकास होगा। मोदी ने ट्विटर किया कि आम बजट 2015 स्पष्ट दृष्टिकोण वाला बजट है, यह प्रगतिशील, सकारात्मक, व्यावहारिक है।

उन्होंने कहा, 'बजट 2015 में किसानों, युवा, गरीबों, नव-मध्यम वर्ग और आम नागरिकों पर विशेष ध्यान दिया गया है. यह विकास, समानता और रोजगार सृजन की बात करता है। मोदी ने कहा, 'वित्तमंत्री ने 2022 के भारत के अमृत महोत्सव तक सभी के लिए घर, नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा और पूर्ण बिजली का लक्ष्य रखा है।

पढ़ें: बजट के इरादे तो अच्छे हैं, लेकिन कोई रोडमैप नहींः मनमोहन

chat bot
आपका साथी