केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, जेईई मेंस के पहले चरण में 95 फीसद उपस्थिति

जेईई मंगलवार को शुरू हुई थी। पहली बार परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं- असमी बांग्ला कन्नड़ मलयालम मराठी ओडिया पंजाबी तमिल तेलुगु उर्दू हिंदी अंग्रेजी और गुजराती में किया गया। इस साल से परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:11 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, जेईई मेंस के पहले चरण में 95 फीसद उपस्थिति
इस बार 13 भाषाओं में आयोजित हो रही परीक्षा

नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhariyal Nishank) ने शुक्रवार को बताया कि देश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेंस (JEE-Mains) के पहले चरण में 95 फीसद उपस्थिति रही।

निशंक ने ट्वीट कर कहा, 'यह देखकर खुशी हुई कि जेईई के पहले चरण में उपस्थिति 95 फीसद थी। मुझे उम्मीद है कि एनटीए भविष्य में भी सफलतापूर्वक परीक्षाओं का आयोजन करेगी।' जेईई मंगलवार को शुरू हुई थी। पहली बार परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं- असमी, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में किया गया। इस साल से परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा। इससे अभ्यार्थियों को अपने अंकों में सुधार करने का मौका मिलेगा। अगले चरण की परीक्षाएं मार्च, अप्रैल और मई में होंगी।

chat bot
आपका साथी