चेन्नई में कोरोना का कहर, एक अस्पताल में 90 डॉक्टर हुए संक्रमित, शहर में 30,444 मामले

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कोरोना का प्रकोप थमता नहीं नजर आ रहा है। शहर के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में काम करने वाले 90 डॉक्‍टर संक्रमित पाए गए हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 12:12 AM (IST)
चेन्नई में कोरोना का कहर, एक अस्पताल में 90 डॉक्टर हुए संक्रमित, शहर में 30,444 मामले
चेन्नई में कोरोना का कहर, एक अस्पताल में 90 डॉक्टर हुए संक्रमित, शहर में 30,444 मामले

चेन्‍नई, आइएएनएस। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में काम करने वाले 90 डॉक्‍टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 10 दिनों के भीतर लगभग 90 डॉक्टरों को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 10 दिनों में जिन 80-90 डॉक्टरों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है उनमें विभिन्न विभागों के चिकित्‍सक शामिल हैं।

डॉक्टरों के बीमार होने के चलते उनकी कमी पर उक्‍त अधिकारी ने बताया कि लगभग 300 डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है। हम कोरोना वार्ड के लिए अस्पताल में 500 और बेड़ बढ़ा रहे हैं। बेड एक या दो दिन में तैयार हो जाएंगे। राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर और नर्स बीमार हो रहे हैं। अध‍िकारी ने यह भी बताया कि डॉक्‍टरों पर मरीजों की देखभाल का बोझ है और वे अपने परिवार के सदस्यों से भी कम बात कर पा रहे हैं।

बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण से शनिवार को 30 लोगों की मौत हो गई जबकि एक और एमएलए को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। बीते 24 घंटे में 1,989 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्‍या 42,687 हो गई है। इसमें अकेले 30,444 मामले राजधानी चेन्‍नई में ही पाए गए हैं। राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण से 397 लोगों की जान चली गई है।

वहीं देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए। वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया में संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है।  

chat bot
आपका साथी