छत्‍तीसगढ़: 19 माओवादी गिरफ्तार, 9 सुकमा हमले में थे शामिल

पूछताछ के लिए करीब एक दर्जन संदिग्‍ध भी पकड़े गए। पूछताछ के दौरान नौ ने हमले में शामिल होने की बात स्‍वीकार की।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Sun, 07 May 2017 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 07 May 2017 10:03 AM (IST)
छत्‍तीसगढ़: 19 माओवादी गिरफ्तार, 9 सुकमा हमले में थे शामिल
छत्‍तीसगढ़: 19 माओवादी गिरफ्तार, 9 सुकमा हमले में थे शामिल

रायपुर, पीटीआई। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले में अलग-अलग जगहों से 19 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से नौ कथित रूप से पिछले हफ्ते सीआरपीएफ जवानों पर हुए भयानक हमले में शामिल थे। सुकमा के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्‍ला ने बताया कि छह माओवादी चिंतागुफा पुलिस स्‍टेशन इलाके से पकड़े गए, जबकि तीन अन्‍य चिंतालनर पुलिस स्‍टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए।

अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि सीआरपीएफ, कोबरा और जिला सुरक्षा बल के संयुक्‍त ऑपरेशन के दौरान चिंतालनर, चिंतागुफा और बर्कापल इलाके से पूछताछ के लिए करीब एक दर्जन संदिग्‍ध भी पकड़े गए। पूछताछ के दौरान नौ ने हमले में शामिल होने की बात स्‍वीकार की।

जितेंद्र शुक्‍ला के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी माओवादी दंडकारण्‍य आदिवासी किसान मजदूर संघटन के सदस्‍य के तौर पर सक्रिय थे, जो कि माओवादियों का एक फ्रंटल विंग है। वहीं एक अन्‍य कार्रवाई में सीआरपीएफ, डिस्ट्रिक्‍ट रिजर्व गार्ड और डिस्ट्रिक्‍ट फोर्स की एक टीम द्वारा कुकानर से माओवादियों के 10 सदस्‍यों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे गए 40 लोग, ऐसे बनाया निशाना

chat bot
आपका साथी