असम में कोरोना वायरस के 814 नए मामले, 13 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

असम में कोरोना वायरस के 814 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:07 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:07 AM (IST)
असम में कोरोना वायरस के 814 नए मामले, 13 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
असम में कोरोना वायरस के 814 नए मामले, 13 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

गुवाहाटी, एएनआई। असम में मंगलवार को कुल 814 नए कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों का पता चला है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा कर्मा के अनुसार, राज्य में कुल मामलों की संख्या 13336 है। 8329 डिस्चार्ज और 16 मौतों के साथ लगभग 4988 सक्रिय मामले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 22,252 मामलों में स्पाइक के साथ, भारत के (सीओवीआईडी -19) की गिनती सात लाख अंक तक पहुंच गई और मंगलवार को 7,19,665 तक पहुंच गई।कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 467 लोगों की मौत के साथ, मरने वालों की संख्या 20,160 तक पहुंच गई है

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 264944 एक्टिव केस हैं। हालांकि, राहत की बात ये हैं कि अब तक कोरोना वायरस के एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। देश में अब तक  456830 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण देश में 20642  लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक मामले हैं। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और बाकी राज्यों में भी धीरे-धीरे कोरोना का मामले सामने आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,62,679 (दो लाख 62 हजार, 679) कोरोना के सैंपल टेस्ट हो गए हैं।

फिलहाल, दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने में लगे हुए हैं। इसी बीच ICMR ने दावा किया है कि वह 15 अगस्त तक कोरोना वायरस की वैक्सीन दे सकते हैं। इसके लिए ICMR ने मानव परीक्षण के लिए अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा था। 

chat bot
आपका साथी