पीएमओ में हर माह 61 हजार जन शिकायतें

केंद्रीयकृत जन शिकायत निदान एवं निगरानी व्यवस्था (सीपीजीआरएएमएस) पर ऑनलाइन उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हर माह औसत 61,919 जन समस्याएं पीएमओ में आई।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 11 May 2016 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 11 May 2016 11:53 PM (IST)
पीएमओ में हर माह 61 हजार जन शिकायतें

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रधानमंत्री कार्यालय में हर माह विभिन्न समस्याओं से संबंधित 61 हजार से अधिक जन शिकायतें आती हैं।

यह जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में दी। कर्मचारियों, सेवा का स्तर, पुलिस, भ्रष्टाचार या हेराफेरी से संबंधित आरोप, श्रमिक मुद्दे, शिक्षा, भूमि संबंधी समस्याएं तथा वित्तीय सेवाओं से संबंधित समस्याएं, शिकायतें इनमें शामिल होती हैं।

केंद्रीयकृत जन शिकायत निदान एवं निगरानी व्यवस्था (सीपीजीआरएएमएस) पर ऑनलाइन उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हर माह औसत 61,919 जन समस्याएं पीएमओ में आई। इनमें औसतन 11 हजार से अधिक समस्याएं दिल्ली की होती हैं। पीएमओ से पांच मई तक कुल सात लाख,81 हजार समस्याओं, शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा उस तिथि तक लगभग पौने तीन लाख शिकायतें लंबित हैं।

यह भी पढ़ेंः शादी के 46 साल बाद 72 की उम्र में मां बनीं दलजिंदर कौर

chat bot
आपका साथी