लीबिया से छुड़ाए गए 29 भारतीय कोच्चि पहुंचे

लीबिया से छुड़ाए गए 29 भारतीय आज स्वदेश पहुंच गए हैं। सभी लोग कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचे हैं। छुड़ाए गए लोगों में जिनमें 18 केरल और 11 तमिलनाडु के हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 12 May 2016 11:31 AM (IST) Updated:Thu, 12 May 2016 12:05 PM (IST)
लीबिया से छुड़ाए गए 29 भारतीय कोच्चि पहुंचे

कोच्चि, एएनआई। लीबिया से छुड़ाए गए केरल और तमिलनाडु के छह परिवारों के 29 लोग आज कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जिनमें 18 केरल और 11 तमिलनाडु के हैं। इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

इन लोगों में से कई लीबिया के सब्राथा शहर के जाविया अस्पताल में कार्यरत थे। सब्राथा में मार्च में केरल की एक नर्स के घर पर हुई गोलाबारी में उसकी और उसके बेटे की मौत के बाद लीबिया में कार्यरत केरलवासियों के रिश्तेदार उनको वहां से जल्द स्वदेश लाए जाने की मांग कर रहे थे।

केरल सरकार ने इन लोगों को निकालने में मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सराहना की है।

पीएम मोदी ने की थी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले एरनाकुलम में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि संकटग्रस्त लीबिया में फंसने के बाद बचाए गए केरल के छह परिवारों समेत 29 भारतीय दो दिन में घर लौट आएंगे। जब भारतीय संकट में होते हैं तो भाजपा नीत राजग सरकार अति सक्रिय भूमिका निभाती रही है।

लीबिया से सुरक्षित निकाले गए 29 भारतीय, मदद के लिए सुषमा को सराहा

chat bot
आपका साथी