Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, राज्‍य में 1,877 नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1877 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई है। राज्य में संक्रमण के सक्रिय मामले 11790 है जबकि संक्रमण से अब तक 8066243 लोग संक्रमित हुए हैं।

By Sonu GuptaEdited By: Publish:Thu, 11 Aug 2022 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 11 Aug 2022 08:58 PM (IST)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, राज्‍य में 1,877 नए मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,877 नए मामले सामने आए हैं।

मुंबई, एजेंसी। देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर से कोरना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,877 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गई है। इस दौरान राज्य में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,162 हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

इन जिलों में हुई मरीजों की मौतें

विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई में कोरोना संक्रमण के 683 नए मामले सामने आए, जबकि सांस की बीमारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुंबई के अलावा जालना, सोलापुर, पुणे और ठाणे जिले में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मालूम हो कि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बुधवार को संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए थे।

संक्रमण से इतने मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने का दर 98.02 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,971 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,06,291 हो गई है। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 11,790 है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस दौरान कोरोना संक्रमण के 33,591 नए जांच किए गए, जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल जांच किए गए सैंपलों की संख्या बढ़कर 8,35,50,468 हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार लोगों को मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाले स्थान पर लोगों को नहीं जाने और लगातार हाथ को सैनिटाइज करने की सलाह दी है। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

कुल मामलेः 80,66,243 नए मामलेः 1,877 सक्रिय मामलेः 11,790 कुल मौतेंः 1,48,162 कुल रिकवरीः 79,06,291
chat bot
आपका साथी