1807 एनजीओ, शिक्षण संस्थानों का एफसीआरए पंजीकरण रद; विदेशी धन प्राप्त करने पर लगी रोक

सरकार ने 1800 से अधिक गैर-सरकारी संगठनों और शिक्षण संस्थानों का विदेशी सहायता (नियमन) कानून (एफसीआरए) पंजीकरण रद कर दिया गया है और उनके विदेशी धन प्राप्त करने पर रोक लगा दी है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 07:18 PM (IST)
1807 एनजीओ, शिक्षण संस्थानों का एफसीआरए पंजीकरण रद; विदेशी धन प्राप्त करने पर लगी रोक
1807 एनजीओ, शिक्षण संस्थानों का एफसीआरए पंजीकरण रद; विदेशी धन प्राप्त करने पर लगी रोक

नई दिल्ली, प्रेट्र। सरकार ने 1,800 से अधिक गैर-सरकारी संगठनों और शिक्षण संस्थानों का विदेशी सहायता (नियमन) कानून (एफसीआरए) पंजीकरण रद कर दिया गया है और उनके विदेशी धन प्राप्त करने पर रोक लगा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'एफसीआरए पंजीकरण को रद किए जाने के साथ ही इन सभी एनजीओ और शिक्षण संस्थानों के विदेशी धन प्राप्त करने पर रोक लगा दी गई है।' अधिकारियों ने बताया कि बार-बार याद दिलाए जाने के बावजूद छह साल तक वार्षिक आयकर और विदेशी धन के संबंध में खर्च का ब्योरा जमा न करने की वजह से इन संगठनों का एफसीआरए पंजीकरण रद किया गया है।

एफसीआरए दिशा-निर्देशों के अनुसार संगठनों को वित्त वर्ष के पूरा होने के नौ महीने के भीतर हर साल आय और व्यय के ब्योरे, रसीदों और भुगतान खाते, बही खाते इत्यादि की स्कैन प्रतियों के साथ एक ऑनलाइन वार्षिक रिपोर्ट जमा करनी होती है। जिन संगठनों को किसी विशिष्ट वर्ष में विदेशी योगदान नहीं मिलता, उन्हें भी उक्त अवधि के तहत उस वित्त वर्ष के लिए 'निल' रिटर्न भरना होता है।

इस साल कुल 1,807 संस्थानों का एफसीआरए पंजीकरण रद करने के साथ ही एक अन्य संगठन, बेंगलुरु स्थित एनजीओ इन्फोसिस फाउंडेशन का पंजीकरण खुद इसके आग्रह पर रद कर दिया गया। इससे पहले इन्फोसिस फाउंडेशन के एक अधिकारी ने कहा था कि उनका एफसीआरए पंजीकरण गृह मंत्रालय को खुद संगठन द्वारा भेजे गए आग्रह पर रद किया गया। वर्ष 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के समय से गृह मंत्रालय 14,800 से अधिक संगठनों का एफसीआरए पंजीकरण रद कर चुका है, जिससे उनके विदेशी धन प्राप्त करने पर रोक लग गई है।

इन संगठनों का पंजीकरण रद किया गया

जिन संस्थानों और संगठनों का पंजीकरण रद किया गया है, उनमें राजस्थान विश्वविद्यालय, इलाहाबाद कृषि संस्थान, यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन, गुजरात और स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल सोसाइटी, कर्नाटक भी शामिल हैं। अन्य जिन संस्थानों का एफसीआरए पंजीकरण रद किया गया है, उनमें इंस्टिट्यूट ऑफ पल्मोकेयर एंड रिसर्च, पश्चिम बंगाल, नेशनल जीयोफिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट, तेलंगाना, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, महाराष्ट्र, रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च, पश्चिम बंगाल और बैप्टिस्ट क्रिश्चियन एसोसिएशन, महाराष्ट्र भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी