अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के 14 प्रयास नाकाम किए गए : आइजी

जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले डेढ़ महीने के दौरान घुसपैठ के 14 प्रयासों को नाकाम बनाया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Wed, 02 Nov 2016 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 02 Nov 2016 08:42 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के 14 प्रयास नाकाम किए गए : आइजी

राज्य ब्यूरो, जम्मू। सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के आइजी डीके उपाध्याय ने बुधवार को कहा कि हमारे जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले डेढ़ महीने के दौरान घुसपैठ के 14 प्रयासों को नाकाम बनाया है।

पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन कितनी बार हुआ है इसकी तो गिनती नहीं है, लेकिन यह पाक की तरफ से लगातार हो रहा है। आइजी ने कहा कि पाकिस्तान ने गत मंगलवार को भी रामगढ़, सांबा और अरनिया में सुबह साढ़े छह बजे से शाम चार बजे तक रिहायशी इलाकों पर भारी गोलाबारी की। आइबी पर कई लोगों की जान चली गई।

हमने रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया : आइजी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा ही मानवाधिकारों का पालन करता आया है। हमने सीमा पार कभी रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया बल्कि जिन पोस्टों से पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही थी, उसे निशाना बनाया।

घुसपैठ की हो रही कोशिशें : आइजी ने कहा कि 19-20 सिंतबर के बाद से पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें की गई। दीवाली वाले दिन व आसपास पांच घुसपैठ की कोशिशें हुई। इससे पहले नौ बार घुसपैठ के प्रयास किए गए। सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की तरफ से 14 घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम बनाया।

सीमा पर सीजफायर उल्लंघन को लेकर PM मोदी कर रहे हैं बड़ी बैठक

जासूसी कांड: पाकिस्तान ने अपने 6 अधिकारियों को वापस बुलाया

chat bot
आपका साथी