समझौता धमाका मामले में 13 पाकिस्तानी गवाह तलब

18 फरवरी, 2007 को समझौता एक्सप्रेस की दो बोगियों में धमाका हुआ था। घटना में 68 लोगों की मौत हो गई थी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Sat, 18 Mar 2017 06:22 AM (IST) Updated:Sat, 18 Mar 2017 06:28 AM (IST)
समझौता धमाका मामले में 13 पाकिस्तानी गवाह तलब
समझौता धमाका मामले में 13 पाकिस्तानी गवाह तलब

नई दिल्ली, प्रेट्र। 2007 के समझौता एक्सप्रेस धमाका मामले में एनआइए की विशेष अदालत ने 13 पाकिस्तानी नागरिकों को गवाही देने के लिए बुलाया है। एनआइए के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गवाहों को चार जुलाई से हरियाणा के पंचकूला स्थित ट्रायल कोर्ट में गवाही देने के लिए तलब किया गया है।

उन्होंने कहा कि सभी गवाहों को गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के जरिये समन भेज दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी, 2007 को पानीपत में समझौता एक्सप्रेस की दो बोगियों में धमाका हुआ था। इस घटना में 68 लोगों की मौत हो गई थी।

शुरू में माना गया था कि इस घटना के पीछे सिमी के कार्यकर्ताओं का हाथ है। लेकिन, बाद में पता चला कि ये धमाके दक्षिणपंथी रुझान वाले कुछ कार्यकर्ताओं ने किए। इस सिलसिले में स्वामी असीमानंद सहित कई लोगों के खिलाफ एनआइए की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेंः यूपी-उत्तराखंड चुनावों में भारी जीत से भाजपा चुनेगी अपनी पसंद का राष्ट्रपति

यह भी पढ़ेंः कश्मीर में मुठभेड़, घेराबंदी तोड़ भाग निकले आतंकी

chat bot
आपका साथी