तमिलनाडु: मिनाक्षी मंदिर में दिखा अदभूत नजारा, अलग-अलग उम्र की 108 महिलाओं ने बजाई वीणा

तमिलनाडु के मिनाक्षी मंदिर में विजयदशमी के दिन अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां अलग- अलग उम्र की 108 महिलाओं ने एक साथ वीणा बजाई।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 09:24 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 09:24 AM (IST)
तमिलनाडु: मिनाक्षी मंदिर में दिखा अदभूत नजारा, अलग-अलग उम्र की 108 महिलाओं ने बजाई वीणा
तमिलनाडु: मिनाक्षी मंदिर में दिखा अदभूत नजारा, अलग-अलग उम्र की 108 महिलाओं ने बजाई वीणा

मदुरै, एएनआइ।  विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन के साथ कई अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। वहीं, तमिलनाडु के मिनाक्षी मंदिर में अद्भुत नजारा नजारा देखने को मिला। यहां 108 महिलाओं ने एक साथ वीणा बजाई। ये सभी महिलाएं अलग-अलग उम्र की थी। ये कार्यक्रम तिरुक्कल्याण मंडपम में एक वीणा शिक्षक शोभना द्वारा आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर से आए एक पर्यटक ने कहा कि मैं सिंगापुर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया हूं जो वर्षा देव को प्रसन्न करने और विजयादशमी के शुभ अवसर पर  ज्ञान का प्रसार करने के लिए आयोजित किया गया।  यह मंदिर वास्तव में मेरे दिल के करीब है इसलिए मैं यहां आता रहता हूं।

कार्यक्रम में शामिल होने विदेश से भी आए महमान

दूसरी पर्यटक विरोनिता कहती है कि इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले 20 वर्षों से मीनाक्षी अम्मन मंदिर में संगीत और भगवान की पूजा के रूप में किया जा रहा है। यह हमारे लिए वास्तव में एक विशेष कार्यक्रम है। विरोनिका स्पेन से आई हैं। हम इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बहुत खुश हैं। इन महिलाओं को सुनने के लिए एक महान अनुभव था। भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में सभी में मौजूद है। वेरोनिका ने कहा कि दुनिया और लोगों को यहां की संस्कृति का अनुभव करने के लिए भारत का दौरा करना चाहिए।

वीणा वादकों ने बजाए 20 से अधिक गाने

इस कार्यक्रम में करीब 20 से अधिक विदेशी पर्यटक शामिल हुए। उन सभी ने इन महिलाओं की खूब सराहना की। इस दौरान वीणा वादकों द्वारा लगभग 22 गाने बजाए गए। बता दें कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों, छात्रों और संगीत प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी