फर्जी तरीके से संपत्ति बेचकर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी

फ्लैट को फर्जी तरीके से कई लोगों को बेचकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले दंपती को पुलिस ने दबोच लिया है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 23 Apr 2016 04:11 AM (IST) Updated:Sat, 23 Apr 2016 05:00 AM (IST)
फर्जी तरीके से संपत्ति बेचकर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी

विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली । फ्लैट को फर्जी तरीके से कई लोगों को बेचकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले दंपती को पुलिस ने दबोच लिया है। राजधानी के कई थानों में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। सीबीआइ ने भी दो मामले दर्ज किए हैं। साकेत कोर्ट ने आरोपी विनोद बंसल को एक दिन की पुलिस रिमांड पर, जबकि उसकी पत्नी प्रीति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।

मुखर्जी नगर निवासी विनोद बंसल (54) और प्रीति (53) 15 साल से दिल्ली में ठगी कर रहे हैं। हाल ही में विनोद ने सफदरगंज एन्क्लेव में चार फ्लैट खरीदे और उन्हें बैंक में गिरवी रखकर 7.50 करोड़ रुपये का लोन लिया। विनोद और प्रीति ने बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर संपत्ति के दस्तावेज निकलवा लिए। प्रॉपर्टी के इन्हीं दस्तावेजों को दिखाकर विनोद ने चार फ्लैट आठ लोगों को बेच दिए। इसकी जानकारी बैंक को नहीं दी। दंपती का राज खुलने पर पीडि़तों ने उनके खिलाफ सफदरगंज एन्क्लेव थाने में 13 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराया। सब इंस्पेक्टर नरेश यादव ने दोनों की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन हर बार वे हाथ से निकल जाते। गुरुवार को नरेश यादव को सूचना मिली की विनोद और प्रीति हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास सीपी-ब्लॉक, शालीमार बाग में रह रहे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के नाम पर फरीदाबाद, चंड़ीगढ़, मोहाली और दिल्ली में कई संपत्तियां हैं।

chat bot
आपका साथी