100 दिन पर विशेष: जनता की नजर में मोदी सरकार पास

दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार के सौ दिन पूरे हो गए हैं। सरकार का दावा है कि इस दौरान सरकार द्वारा लिए गए कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले हैं जो आने वाले दिनों में देश की तस्वीर बदलकर रख देंगे। चुनाव से पहले मोदी की छवि काम करने वाले नेता

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 02:45 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 02:48 PM (IST)
100 दिन पर विशेष: जनता की नजर में मोदी सरकार पास

नई दिल्ली। दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार के सौ दिन पूरे हो गए हैं। सरकार का दावा है कि इस दौरान सरकार द्वारा लिए गए कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले हैं जो आने वाले दिनों में देश की तस्वीर बदलकर रख देंगे।

चुनाव से पहले मोदी की छवि काम करने वाले नेता के रूप में थी और 100 दिनों की इस अवधि में ही उनके काम करने और कराने की क्षमता से देश वाकिफ हो गया है। कुछ ऐसे फैसले भी हुए हैं, जिनके दूरगामी असर के शुभ संकेत दिखाई पड़ने लगे हैं।

जागरण.कॉम ने भी सरकार के इस दावे को परखने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक सर्वे किया, जिसमें सरकार द्वारा जारी किए गये रिपोर्ट कार्ड पर लोगों की प्रतिक्रियाओं द्वारा सरकार का मूल्यांकन किया गया है। जागरण.कॉम के इस सर्वे में 65,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और अपने नजरिये से सरकार का मूल्यांकन किया। आइये हम आपको बताते हैं कि क्या है यह सर्वे और इसमें प्राप्त हुए नतीजे-

सर्वे के अंतर्गत पूछे गये छ: प्रश्न और उनपर क्या है जनता की राय-

प्रश्न- 1

जनता का भरोसा जीतने में कितनी सक्षम रही सरकार?

सरकार के रिर्पोट कार्ड के अनुसार- इसके जवाब में कुल 10,534 वोट मिलें, ग्रेड ए (बेहतरीन) में वोटों का औसत 43.5 फीसदी रहा

प्रश्न- 2

बढ़ती महंगाई पर काबू पाने में कितनी कारगर साबित हुई सरकार की नीतियां?

इसके जवाब में हमें 10,481 वोट मिलें, ग्रेड बी प्लस (बहुत अच्छा) में वोटों का औसत 25.12 फीसदी रहा

प्रश्न-3

डिफेंस और आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के फैसले कितने सफल रहे?

इस प्रश्न के जवाब में हमें कुल 10,445 वोट मिले, ग्रेड ए (बेहतरीन) में वोटों का औसत 50.27 फीसदी रहा

प्रश्न- 4

कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को कितना पुख्ता कर पाई सरकार?

इस प्रश्न के जवाब में हमें कुल 10,763 वोट मिलें, ग्रेड बी प्लस (बहुत अच्छा) में वोटों का औसत 23.15 फीसदी रहा

प्रश्न- 5

सरकार के भ्रष्टाचार पर काबू पाने के प्रयास कितने प्रभावी रहे?

इस प्रश्न के जवाब में हमें कुल 11, 091 वोट मिलें, ग्रेड ए (बेहतरीन) में वोटों का औसत 32.25 फीसदी रहा

प्रश्न- 6

देश के चौतरफा विकास की ओर सरकार कितनी मजबूती से बढ़ रही है?

इस प्रश्न के जवाब में हमें कुल 11, 709 वोट मिलें, ग्रेड ए (बेहतरीन) में वोटों का औसत 56.70 फीसदी रहा

सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर जनता का मूल्यांकन अभी भी जारी है अपना वोट देने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी