Western Railway Recruitment 2022: पश्चिम रेलवे में 3612 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख कर पाएंगे अप्लाई

Western Railway Recruitment 2022 पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न ट्रेड में घोषित कुल 3612 रिक्तियों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 जून तक अप्लाई तक सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 30 May 2022 12:45 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2022 12:46 PM (IST)
Western Railway Recruitment 2022: पश्चिम रेलवे में 3612 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख कर पाएंगे अप्लाई
पश्चिम रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, rrc-wr.com पर करें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Western Railway Recruitment 2022: रेलवे में अप्रेंटिस के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपेडट। रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम रेलवे (आरआरसी-डब्ल्यूआर) द्वारा विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस की कुल 3612 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस विज्ञापन के अनुसार पश्चिम रेलवे के विभिन्न डिविजन और वर्कशॉप में फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, मेकेनिक और प्रोग्रामिंग एण्ड सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट ट्रेड में घोषित रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

Western Railway Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, rrc-wr.com पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर रजिस्ट्रेशन आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धिट ट्रेड के लिए अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2022 अधिसूचना डाउनलोड लिंक

इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

Western Railway Recruitment 2022: आवेदन से पहले जानें योग्यता

पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो। उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी