WB Police Constable Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल पुलिस में 1666 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन 27 जून तक

WB Police Constable Recruitment 2022 पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने 1410 कॉन्स्टेबल और 256 लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अनुसार आवेदन 27 जून 2022 तक किए जा सकेंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 26 May 2022 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jun 2022 06:44 AM (IST)
WB Police Constable Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल पुलिस में 1666 कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन 27 जून तक
पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, prb.wb.gov.in पर कर पाएंगे।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। WB Police Constable Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) द्वारा राज्य पुलिस में 1410 कॉन्स्टेबल और 256 लेडी कॉन्स्टेबल के पदों समेत कुल 1666 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा जारी डब्ल्यूबी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, prb.wb.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 29 मई से शुरू हुई थी और उम्मीदवार 27 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 170 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 20 रुपये ही है।

पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता

पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल और लेडी कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु में पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 अधिसूचना देखें।

पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), अंतिम लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न वर्गों के अनुसार निर्धारित कट-ऑफ के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता सूची के अनुसार मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी