UPSC: NDA, CDS परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 12वीं और स्नातकों के लिए रक्षा सेनाओं में अफसर बनने का मौका

UPSC द्वारा वर्ष दो बार आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा और स्नातकों के लिए सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के वर्ष 2022 के पहले संस्करण यानि NDA (1) 2022 और CDS (1) 2022 के लिए अधिसूचना 22 दिसंबर 2021 को जारी गयी थी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 10 Jan 2022 03:17 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jan 2022 06:34 AM (IST)
UPSC: NDA, CDS परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 12वीं और स्नातकों के लिए रक्षा सेनाओं में अफसर बनने का मौका
2022 की NDA (1) और CDS (1) से भरी जानी हैं आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में 741 रिक्तियां।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। अगर आप कक्षा 12 (10+2/इंटरमीडिएट/हायर सेकेंड्री/सीनियर सेकेंड्री) उत्तीर्ण हैं या स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और रक्षा सेनाओं में अफसर बनना चाहते हैं तो यह महत्वपूर्ण अपडेट आपके लिए है। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण और स्नातकों के लिए भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में ऑफिसर (लेफ्टीनेंट रैंक) भर्ती के लिए दो एंट्री ऑप्शन क्रमश: एनडीए और सीडीएस के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 11 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष दो बार आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा और स्नातकों के लिए सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा के वर्ष 2022 के पहले संस्करण यानि NDA (1) 2022 और CDS (1) 2022 के लिए अधिसूचना 22 दिसंबर 2021 को जारी गयी थी और इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थी।

NDA (1) 2022 और CDS (1) 2022 से भरी जानी हैं कुल 741 रिक्तियां

UPSC द्वारा NDA (1) परीक्षा 2022 के माध्यम से जहां महिला उम्मीदवारों की 19 रिक्तियों समेत कुल 400 रिक्तियां घोषित की गयी हैं, तो वहीं दूसरी ओर CDS (1) परीक्षा 2022 जरिए कुल 341 रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों का अगले चरण के लिए उम्मीदावरों का चयन किया जाना है। बता दें कि आयोग द्वारा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाने वाली NDA (1) और CDS (1) परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण यानि रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू/व्यक्तित्व परीक्षण चरण से गुजरना होगा।

यह भी पढ़ें - एनडीए परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू, 400 पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जारी की अधिसूचना

NDA (1) 2022 और CDS (1) 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन

UPSC की NDA (1) और CDS (1) परीक्षाओं के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवार 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी कटेगरी के उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों से शुल्क नहीं लिया जाएगा।

NDA (1) 2022 और CDS (1) 2022 के लिए आवेदन लिंक

यह भी पढ़ें - UPSC CDS (1) 2022: 341 पदों के लिए सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा अधिसूचना जारी, आवेदन 11 जनवरी तक

chat bot
आपका साथी