SSC GD Constable Notification 2021: इन दिन शुरू होंगे आवेदन; CAPFs, NIA, SSF में कॉन्सटेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती

SSC GD Constable Notification 2021 आयोग द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक एसएससी जीडी कॉन्सटेबल नोटिफिकेशन 2021 को 21 मार्च को जारी किया जाना प्रस्तावित है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 03:17 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 03:17 PM (IST)
SSC GD Constable Notification 2021: इन दिन शुरू होंगे आवेदन; CAPFs, NIA, SSF में कॉन्सटेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन की भर्ती
उम्मीदवार 10 मई तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC GD Constable Notification 2021: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों की घोषित रिक्तियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा चयन प्रक्रिया हर वर्ष आयोजित की जाती है। वर्ष 2021 के लिए एसएससी द्वारा कॉन्सटेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) की भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जल्द ही जारी की जानी है। आयोग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक एसएससी जीडी कॉन्सटेबल नोटिफिकेशन 2021 को 21 मार्च को जारी किया जाना प्रस्तावित है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 10 मई तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

2 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा

आयोग ने जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2021 के पहले चरण का आयोजन 2 अगस्त को किये जाने की घोषणा की है। देश भर के लाखों उम्मीदवारों (वर्ष 2018 में 30 लाख से अधिक) के हर वर्ष परीक्षा में सम्मिलित होने के कारण परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तिथियों पर किया जाता है। अगस्त के शुरू में ही आरंभ होने वाली एसएसजी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 25 अगस्त तक चलेगी। वहीं, पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड जुलाई 2021 में जारी किये जाने की संभावना है।

ऐसे होता है सेलेक्शन

एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन किया जाता है। इस चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों को विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (डीएमई) के लिए आमंत्रित किया जाता है। डीएमई के अगले हिस्से में समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) में सफल पाए जाने पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची आयोग द्वारा जारी की जाती है और फिर उम्मीदवारों की वरीयता और बलों की रिक्तियों के सापेक्ष बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को सम्बन्धित बल में प्रशिक्षण और नियुक्ति के लिए भेज दिया जाता है।

जानें योग्यता मानंदड

एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।

chat bot
आपका साथी