Sarkari Naukri: ग्रेजुएट युवाओं के लिए यहां सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जानें पद समेत पूरी डिटेल

Sarkari Naukri अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए कंप्यूटर नॉलेज रखने वाले उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 04:51 PM (IST)
Sarkari Naukri: ग्रेजुएट युवाओं के लिए यहां सरकारी नौकरी का शानदार मौका, जानें पद समेत पूरी डिटेल
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है।

Sarkari Naukri: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए कंप्यूटर नॉलेज रखने वाले उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत, कोर्ट में रिव्यू ऑफिसर (Review officer), , असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (assistant Review officer) और कंप्यूटर असिस्टेंट (Computer assistant posts) पोस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 411 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इनमें आरओ के 46, एआरओ 350 और कंप्यूटर असिस्टेंट के 15 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल https://recruitment.nta.nic.in/WebInfoAllahbadHC/Page पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 16 सितंबर है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

उम्मीदवार ध्यान दें कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवार दोनों पदों के लिए एक सामान्य आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं और प्रत्येक पद के लिए अलग से आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि कंप्यूटर असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवार एक अलग आवेदन पत्र में आवेदन कर सकते हैं और उन्हें आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होने के साथ-साथ कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं सभी कंप्यूटर सहायक पद के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2021 को 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों के लिए 21-35 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CBT मोड में होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट और कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (CBT मॉड्यूल) के आधार पर किया जाएगा। वहीं परीक्षा की तिथि, समय और स्थान के बारे में जानकारी उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी