Sarkari Naukri 2021: आवेदन का आज आखिरी दिन, ग्रामीण विकास मंत्रालय में 72 पदों की भर्ती

Sarkari Naukri 2021 राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) में 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त होने जा रही है। आवेदन की आखिरी तारीख आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आज 9 मार्च 2021 है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 08 Mar 2021 04:14 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 06:23 AM (IST)
Sarkari Naukri 2021: आवेदन का आज आखिरी दिन, ग्रामीण विकास मंत्रालय में 72 पदों की भर्ती
ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कटेगरी के लिए आरक्षित 72 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri 2021: ग्रामीण विकास मंत्रालय में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्तर के स्वायत्तशासी संस्थान – राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) में 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त होने जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आज, 9 मार्च 2021 है। इन सभी पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष होगी। हालांकि, संविदा की अवधि परियोजना के जारी रहने और संस्थान के निर्णय के आधार पर आगे बढ़ाई जा सकती है।

रिक्तियों के विवरण

एनआईआरडीपीआर द्वारा द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.16/2020) के अनुसार 250 यंग फेलो, 250 क्लस्टर रिसोर्स पर्सन और 10 स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स के पदों पर भर्ती की जानी है। हालांकि, बाद में संस्थान द्वारा इन घोषित रिक्तियों में से ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 72 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया था। वहीं, अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2020 को ही समाप्त हो गयी थी।

ऐसे करें आवेदन

एनआईआरडीपीआर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार एनआईआरडीपीआर की ऑफिशियल वेबसाइट, career.nirdpr.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एनआईआरडीपीआर भर्ती 2020 विज्ञापन यहां देखें

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

क्लस्टर रिसोर्स पर्सन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित कार्य का पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। साथ ही, आयु 1 नवंबर 2020 को 25 वर्ष से कम और 40 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी प्रकार स्टेट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स पदों के लिए सोशल साइंस में पीजी डिग्री प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2020 को 30 वर्ष से कम और 50 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए। दूसरी तरफ, यंग फेलो पदों के लिए सोशल साइंस में पीजी डिग्री होनी चाहिए और 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी