Sarkari Naukri 2020: एनटीपीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरियां, खदान सर्वेक्षक समेत कई अन्य पद, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri 2020 योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी से ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल open.ntpccareers.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:15 PM (IST)
Sarkari Naukri 2020: एनटीपीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरियां, खदान सर्वेक्षक समेत कई अन्य पद, ऐसे करें आवेदन
Sarkari Naukri 2020: एनटीपीसी लिमिटेड में सरकारी नौकरियां, खदान सर्वेक्षक समेत कई अन्य पद, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri 2020: भारत के सबसे बड़े बिजली समूह और भारत सरकार की महारत्न कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने खदान सर्वेक्षक, उत्खनन प्रमुख समेत कुल 18 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी से ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, open.ntpccareers.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को आरंभ हो चुकी है और आवेदन अंतिम तिथि 22 जून 2020 निर्धारित की गयी है।

एनटीपीसी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नियत अवधि के आधार पर तीन वर्षों के लिए की जानी हैं। साथ ही, यदि उम्मीदवार द्वारा आवेदन में किसी भी प्रकार की गलत या असत्य जानकारी दी जाती है या किसी तथ्य को छिपाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।

इन पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन

-उत्खनन प्रमुख / एग्जीक्युटिव (उत्खनन) (2 पद)

-एग्जीक्यूटिव (खदान योजना – आरक्यूपी – 2 पद)

-खदान सर्वेक्षक प्रमुख (1 पद)

-सहायक खदान सर्वेक्षक / खदान सर्वेक्षक (18 पद)

ये हैं निर्धारित योग्यता मानदंड

एनटीपीसी भर्ती में विज्ञापित पदों के लिए योग्यता मानदंड पदों के अनुसार अलग-अलग हैं:-

उत्खनन प्रमुख / एग्जीक्युटिव (उत्खनन) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल / माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री और सम्बन्धित क्षेत्र में 18 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। हालांकि, एग्जीक्युटिव (उत्खनन) के लिए 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। साथ ही, अधिकतम आयु सीमा 52 वर्ष निर्धारित है और एग्जीक्युटिव (उत्खनन) के लिए यह सीमा 47 वर्ष है।

एग्जीक्यूटिव (खदान योजना – आरक्यूपी) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या जियोलॉजी या सम्बन्धित क्षेत्र में पीजी डिग्री और सम्बन्धित क्षेत्र में 14 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। साथ ही, अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष निर्धारित है।

अन्य पदों के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड देखने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर जाएं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

हिन्दी में ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

chat bot
आपका साथी