Sarkari Naukri 2020: इन 220 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, राष्ट्रीय बीज निगम भर्ती

Sarkari Naukri 2020 उम्मीदवार एनएससीएल की वेबसाइट indiaseeds.com या अप्लीकेशन पोर्टल applyonline.co.in/nsc पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 09:48 AM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 12:08 PM (IST)
Sarkari Naukri 2020: इन 220 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, राष्ट्रीय बीज निगम भर्ती
Sarkari Naukri 2020: इन 220 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, राष्ट्रीय बीज निगम भर्ती

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Sarkari Naukri 2020: भारत सरकार के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक कंपनी राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड (एनएससीएल) ने अपने नई स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस और देश भर के वि विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न विभागों में ट्रेनी क कुल 220 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया था। एनएससीएल की इस भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानि 19 अगस्त 2020 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे राष्ट्रीय बीच निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, indiaseeds.com पर या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, applyonline.co.in/nsc पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 

एनएससीएल द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन संख्या RECTT/1/20/NSC/2020 के अनुसार असिस्टेंट (लीगल) ग्रेड 1, विभिन्न विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी और ट्रेनी मेट पदों के लिए कुल 220 रिक्तियां निकाली गयी हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 4 अगस्त निर्धारित की गयी थी जिसे बढ़ाकर 19 अगस्त कर दिया गया था।

इस लिंक से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

इस लिंक से करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड

आवेदन तिथि बढ़ने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

आवेदन से पहले जानें योग्यता मानदंड

एनएससीएल ट्रेनी एवं असिस्टेंट भर्ती 2020 के लिए आवेदन हेतु वे ही उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने सम्बन्धित रिक्तियों के अनुरूप विभाग में स्नातक या परास्नातक की डिग्री ली हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 4 अगस्त 2020 को 27 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, असिस्टेट पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और ट्रेनी मेट पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। वहीं, एनएससीएल द्वारा अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सरकार ने नियमानुसार छूट का भी प्रावधान किया है।

chat bot
आपका साथी